अध्यादेश पर पार्टी प्रधानमंत्री के साथ

* मरहम : राहुल ने नाराज किया, सोनिया ने मनाया, कहा * मनमोहन सिंह ने कहा : कैबिनेट में चर्चा करेंगे नयी दिल्ली/वाशिंगटन : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से कहा है कि दागी सांसदों-विधायकों पर अध्यादेश मामले में पार्टी उनके साथ है. शुक्रवार देर रात फोन पर दोनों की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 8:06 AM

* मरहम : राहुल ने नाराज किया, सोनिया ने मनाया, कहा

* मनमोहन सिंह ने कहा : कैबिनेट में चर्चा करेंगे

नयी दिल्ली/वाशिंगटन : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से कहा है कि दागी सांसदों-विधायकों पर अध्यादेश मामले में पार्टी उनके साथ है. शुक्रवार देर रात फोन पर दोनों की बात हुई.अध्यादेश को बकवास करार देने के राहुल गांधी के बयान पर प्रधानमंत्री ने अपनी नाराजगी जतायी. जवाब में श्रीमती गांधी ने उन्हें मनाने का प्रयास किया. खबर है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी श्रीमती गांधी से बात करने के बाद प्रधानमंत्री को ई-मेल के जरिये अपनी सफाई भेजी. इस बीच प्रधानमंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि स्वदेश लौटने पर वह अध्यादेश पर उठाये गये सवालों के मुद्दे पर कैबिनेट में चर्चा करेंगे.

इसलिए आहत हुए पीएम : अमेरिका दौरे पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने गये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात से ठीक पहले राहुल ने बड़ा झटका दिया. अध्यादेश पर राहुल के बयान के बाद पीएम को निश्चित तौर पर लगा होगा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी किरकिरी होगी. उनके फैसले पर सवाल उठने से देश की जनता को उन्हें जवाब देना होगा. वैसे ही विपक्ष और लोगों के निशाने पर मनमोहन लगातार रहे हैं.

इस्तीफा दे देंगे पीएम!

सूत्रों की मानें, तो नाराज प्रधानमंत्री ने भारत लौटने के बाद स्पष्ट बातचीत के संकेत दिये हैं. हो सकता है प्रधानमंत्री इस्तीफा दे दें. यदि ऐसा हुआ, तो कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ जायेंगी.

राहुल गांधी ने भी ई-मेल भेजा

मुझे लगता है कि इस अध्यादेश को लेकर मेरी जो राय है, कांग्रेस कोर कमेटी और कैबिनेट के विचारों से अलग हैं. मुझे पता है कि इसका हमारे राजनीतिक विरोधी फायदा उठायेंगे. आप जानते हैं कि मेरे मन में आपके लिए अगाध सम्मान है. आपके ज्ञान के लिए मैं आपका कायल हूं. बेहद मुश्किल परिस्थितियों में आप जिस तरह देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उसके लिए गहरी श्रद्धा है. उम्मीद है कि आप इस विवादित मुद्दे के बारे में मेरे ढृढ़ विश्वास को समझेंगे.

-राहुल गांधी

तीन को कैबिनेट की बैठक संभव

सरकार के सूत्रों ने संकेत दिया है कि अध्यादेश पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की तीन या चार अक्तूबर को बैठक होने की संभावना है. संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने यह संकेत देते हुए कहा कि कहा कि राहुल गांधी के सुझावों के बाद सरकार को इस पर दोबारा गौर करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version