नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज निरंतर बारिश से पैदा स्थिति से निबटने के लिए गुजरात और उत्तराखंड के सामने केंद्र की पूरी मदद का प्रस्ताव रखा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सिंह ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से बात करके उनके राज्यों की स्थिति के बारे में पूछा.
गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल सहित केंद्र सरकार की एजेंसियां स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों को पूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है.