बीड़ (महाराष्ट्र): भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह किसानों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए पार्टी द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान पांच किलोमीटर पैदल चलेंगे. इस पदयात्रा में विशेष तौर पर गन्ना, कपास और सोयाबीन उत्पादक किसानों की समस्याओं को उजागर किया जायेगा.
भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सिंह इस 375 किमी लंबी पद यात्रा के अंतिम चरण में भाग लेंगे. यह पदयात्रा लातूर जिले के लोदगा से शुरु होगी और सात अक्तूबर को औरंगाबाद में संपन्न होगी.