छत्तीसगढ़ में चार नक्सली गिरफ्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेड़ जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ तथा स्थानीय पुलिस के साझा तलाशी अभियान में चारों नक्सली पकड़े गए. इन लोगों की गिरफ्तारी सिकसोद थानाक्षेत्र से की गई.छिंदभाट के जंगलों में बीते शुक्रवार की रात से तलाशी अभियान चलाया जा […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेड़ जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ तथा स्थानीय पुलिस के साझा तलाशी अभियान में चारों नक्सली पकड़े गए. इन लोगों की गिरफ्तारी सिकसोद थानाक्षेत्र से की गई.छिंदभाट के जंगलों में बीते शुक्रवार की रात से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. पहले से मिली जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई के अनुसार यह गिरफ्तारी की गई. इन नक्सलियों की पहचान मेघनाथ ध्रुव(27), पियर (23), सुखलाल (24) तथा रामूराम उसेंदी (30) के रुप में की गई है.