शिवसेना ने मुखपत्र ”सामना” में देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना

मुंबई : महाराष्ट्र में शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे पर लग रहे आरोपों को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीयमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा कि जिस तरह के आरोप उन पर लग रहे हैं उससे साफ है कि इसमें पार्टी के अंदर का कोई व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:00 AM

मुंबई : महाराष्ट्र में शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे पर लग रहे आरोपों को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीयमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा कि जिस तरह के आरोप उन पर लग रहे हैं उससे साफ है कि इसमें पार्टी के अंदर का कोई व्यक्ति शामिल है. इतनी गुप्त जानकारी साधारण व्यक्ति को नहीं हो सकती.

शिवसेना ने इशारा किया है कि यह आरोप उन लोगों पर लगे हैं जो महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं. यह लोग भविष्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है और उन पर आरोप लगातर उन्हें साइड करने की कोशश की जा रही है जिससे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कमजोर लोग भी कर सकें.

पंकजा मुंडे को चिक्की घोटाले में फंसाकर उनकी मजबूत दावेदारी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. शिवसेना ने अपने संपादकीय में यह साफ करने की कोशिश की है कि महाराष्ट्र की राजनीति आरोप प्रत्यारोप और घोटलों से नहीं चेलगी. जनता के लिए काम करना होगा.

Next Article

Exit mobile version