Loading election data...

राजे धर्म व मोदी धर्म नहीं राजधर्म का पालन करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : कांग्रेस

नयी दिल्ली : ललित मोदी की मदद करने के आरोप में घिरी वसुंधरा राजे के बहाने कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी है. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने और आरोपी मंत्रियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा, कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सलाह देना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:07 AM

नयी दिल्ली : ललित मोदी की मदद करने के आरोप में घिरी वसुंधरा राजे के बहाने कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी है. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने और आरोपी मंत्रियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा, कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सलाह देना चाहती है कि वह एक बार फिर राजधर्म के रास्ते पर आ जाएं.

प्रधानमंत्री राजे धर्म और मोदी धर्म का पालन करना बंद कर दें. कांग्रेस लगातार वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रही है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी के किये गये निवेश पर भी सवाल खड़े किये. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस मामले में नरमी बरतने और चुप्पी साधने को भी निशाने पर ले रही है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कार्टून पोस्ट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, नरेंद्र मोदी हर छोटी बात पर ट्वीट करते हैं आज इतने बड़े हंगामे पर क्यों चुपचाप बैठे हैं.
कांग्रेस मोदी को वापस राजधर्म अपनाने की बात कहकर 2002 में गुजरात दंगों के दौरान अटल बिहारी वाजयेपी के दिए गये संदेश को दोहरा रही है, जिसमें वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी को राजधर्म अपनाने की सलाह दी थी. आज नीति आयोग की बैठक है संभव है कि वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पूरे मामले में अपनी सफाई पेश करेंगी. इस पूरे मामले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं.
हालांकि वसुंधरा राजे ने भी इस पूरे मामले पर पार्टी को सफाई दी है और पार्टी उनके पक्ष से संतुष्ट भी है. पहले कयास लगाये जा रहे थे कि वसुंधरा राजे की कुर्सी खतरे में है, लेकिन वसुंधरा के कार्यालाय की तरफ से जारी बयान में यह साफ कर दिया गया था कि यह मीडिया में चल रहा एक अफवाह मात्र है इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

Next Article

Exit mobile version