13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए, वसुंधरा राजे की जिंदगी से जुडे दस अहम तथ्य

इंटरनेट डेस्क वसुंधरा राजे इन दिनों सुर्खियों में हैं. ललित मोदी प्रकरण में उनका नाम उछला है. विपक्ष उनसे लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं भाजपा के कई नेता खामोश हैं. चर्चा यह भी है कि वसुंधरा के इस्तीफे को लेकर भाजपा के नेता दो धड़े में बंट गये हैं. सख्त मिजाज की […]

इंटरनेट डेस्क

वसुंधरा राजे इन दिनों सुर्खियों में हैं. ललित मोदी प्रकरण में उनका नाम उछला है. विपक्ष उनसे लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं भाजपा के कई नेता खामोश हैं. चर्चा यह भी है कि वसुंधरा के इस्तीफे को लेकर भाजपा के नेता दो धड़े में बंट गये हैं. सख्त मिजाज की वसुंधरा राजस्थान का दो बार मुख्यमंत्री रही हैं. बहरहाल ललित मोदी को मदद को लेकर राजे अपने राजनीतिक करियर की निर्णायक मोड़ पर पहुंच गयी हैं. अब यह आने वाले वक्त ही बताएगा कि उनकी कुर्सी रहती है या फिर जाती है. आइए जानते हैं राजस्थान जैसे बड़े राज्य की सशक्त महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जिंदगी के दस अहम तथ्य :
1.वसुंधरा राजे का जन्म 8 मार्च ,1953 को मुंबई में हुआ था. वे मशहूर ग्वालियर राजघराने की बेटी हैं.
2. ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली राजे के पिता का नाम जीवाजी राव सिंधिया और माता विजय राजे सिंधिया है. उनकी मां विजय राजे की गिनती भाजपा के प्रमुख नेताओं में होती थी.
3. वसुंधरा राजे से जुड़ी दिलचस्प बात यह है कि उनके दिवगंत भाई माधव राव सिंधिया कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. जबकि वो खुद भाजपा की नेता थी. काग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके भतीजे हैं. राजे की छोटी बहन यशोधरा राजे सिंधिया मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री हैं.
4. वसुंधरा राजे की स्कूली शिक्षा प्रजेंटेशन कांन्वेंट स्कूल कोडिकनाल में हुई . मुंबई के सोफिया कॉलेज से उन्होंने अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान से स्नातक की है.
5. ग्वालियर राजघराने से संबंध रखने वाली वसुंधरा राजे की शादी राजस्थान के धौलपुर राजघराने के महराजा हेमंत सिंह से हुई.
6.वसुंधरा राजे की राजनीतिक करियर की शुरूआत सन् 1984 में हुई जब वो भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनीं. एक साल बाद 1985 में वो राजस्थान भाजपा के यूथ विंग की उपाध्यक्ष बनीं. उसी साल वो धौलपुर से विधानसभा चुनाव जीतकर राजस्थान के 8 वीं विधानसभा की सदस्य बनीं.
7. आठ दिसम्बर 2003 को वह वसुंधरा राजे ने राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
8. वर्ष 1998 में 12 वीं लोकसभा चुनाव झालवाड संसदीय क्षेत्र से जीतीं. इसी साल वह वाजपेयी सरकार में विदेश राज्य मंत्री के रूप में शामिल हुईं. 1999 के एनडीए की सरकार में एक बार फिर वो केन्द्रीय मंत्री बनी . इस बार लघु, कृषि और ग्रामीण उद्योग मंत्रालय की राज्यमंत्री बनी.
9. वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह भी राजनीति में सक्रिय हैं और लोकसभा के सदस्य हैं. उन्हीं की कंपनी में ललित मोदी के द्वारा निवेश करने की खबर मीडिया में आयी है.
.
10. वसुंधरा राजे की गिनती सख्त छवि के प्रशासक के रूप में है. उसी तरह वे सख्ती से राजनीति करने के लिए भी जानी जाती हैं. अकसर उनकी शर्तों के आगे केंद्रीय नेतृत्व को ही समझौता करना पडता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें