सोनिया ने की प्रधानमंत्री की सराहना
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व के तहत शुरु की गई योजनाओं ने हाशिए पर मौजूद तबके के लाखों लोगों को मदद पहुंचाई है. सोनिया ने यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर नैयर बांध पर एक कार्यक्रम में कहा कि हाशिए पर मौजूद […]
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व के तहत शुरु की गई योजनाओं ने हाशिए पर मौजूद तबके के लाखों लोगों को मदद पहुंचाई है.
सोनिया ने यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर नैयर बांध पर एक कार्यक्रम में कहा कि हाशिए पर मौजूद तबके ने प्रत्येक स्तर पर भेदभाव का सामना किया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं से करोड़ों लोगों का स्तर उपर उठाया है.
दोषी जनप्रतिनिधियों को बचाने वाले अध्यादेश पर राहुल के हमले से पैदा हुए राजनीतिक भूचाल के बीच ये टिप्पणियां की गई हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस अध्यादेश को ‘पूरी तरह से बकवास’ और ‘इसे फाड़कर फेंक देने’ की बात कही थी.राहुल ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘इस अध्यादेश को लेकर हमारी सरकार ने अभी तक जो कुछ किया है वह गलत है.’’ इसके बाद, सोनिया गांधी ने टेलीफोन पर प्रधानमंत्री से बात की थी जो यात्र पर अमेरिका में हैं और राहुल ने भी उन्हें पत्र लिखकर अत्यंत मुश्किल परिस्थितियों में सिंह के नेतृत्व को लेकर उनकी तारीफ के पुल बांधे थे.
राहुल के हमला बोलने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस ने उनका पत्र सार्वजनिक किया.