ललित मोदी ने टि्वटर पर की प्रधानमंत्री की तारीफ कहा, वे बॉल को मैदान से बाहर करना जानते हैं

नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी आईपीएल के दौरान मनी लॉड्रिंग समेत कई गंभीर आरोपों में घिरे हैं. ट्वीट के जरिये उन्होंने अपने ऊपर लग रहे कई आरोप पर लगातार सफाई दी है. उनके कई ट्वीट देश में राजनीतिक उथल – पुथल मचाने के लिए काफी है. इस ट्वीट की कड़ी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 1:45 PM

नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी आईपीएल के दौरान मनी लॉड्रिंग समेत कई गंभीर आरोपों में घिरे हैं. ट्वीट के जरिये उन्होंने अपने ऊपर लग रहे कई आरोप पर लगातार सफाई दी है. उनके कई ट्वीट देश में राजनीतिक उथल – पुथल मचाने के लिए काफी है. इस ट्वीट की कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल हो गया है.

इस बार उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्धिमान है उन्हें मेरे सलाह की जरूरत नहीं है. जब वह बैटिंग करते हैं तो बॉल स्टेडियम के पार चला जाता है. उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.

ललित मोदी ने यह ट्वीट उस ट्वीट के जवाब में किया जब उनसे ट्विटर पर पूछा गया कि आप इतनी मुश्किल घड़ी में फ्रंट फुट पर बैटिंग कर रहे हैं. आप प्रधानमंत्री को क्या सलाह देंगे जब उन्हें इस वक्त मीडिया को मैनेज करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों के कई सवालों का जवाब दिये हैं. उन्होंने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी को डिफेंस का भी मौका दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि लंदन में उनकी मुलाकात राबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी से हुई थी. इस ट्वीट के बाद भाजपा ने आक्रामक रवैया अपना लिया.
इस ट्वीट के बाद प्रियंका गांधी के दफ्तर ने भी सफाई दी कि उनकी मुलाकात ललित मोदी से नहीं हुई. कुल मिलाकर विदेश में रहकर ललित मोदी भारत की राजनीति में उथल पुथल मचा रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी माना कि मैं मीडिया के लिए सबसे ज्यादा टीआरपी इकट्ठा कर रहा हूं. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं आपसे वादा करता हूं कि लंदन में बैठकर मैं इतिहास की सबसे बड़ी टीआरपी लूंगा.

Next Article

Exit mobile version