न्यूज कवरेज की हडबडी में टीवी चैनल के वाहन ने वसुंधरा राजे के काफिले के वाहन को मारी टक्कर

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले के एक वाहन को समझा जाता है कि एक टीवी चैनल की कार ने टक्कर मार दी. यह घटना उस समय घटी तब वह नयी दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा जा रही थीं.मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, राजे के काफिले की कार को मार्ग बाधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 2:57 PM

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले के एक वाहन को समझा जाता है कि एक टीवी चैनल की कार ने टक्कर मार दी. यह घटना उस समय घटी तब वह नयी दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा जा रही थीं.मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, राजे के काफिले की कार को मार्ग बाधित कर रहे टीवी चैनल के एक वाहन ने टक्कर मार दी. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं हैं.

अपने बयान में सीएमओ ने कहा, राजे का काफिला जब हवाई अड्डे की ओर बढ रहा था और इलेक्ट्रानिक मीडिया उसके पीछे चल रहे थे तब कुछ स्थानों पर दुर्घटना की स्थिति पैदा हो गई.मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, अनियंत्रित रूप से वाहन चलाने के कारण कुछ स्थानों पर जाम जैसी उत्पन्न हो गई, क्योंकि कुछ टीवी चैनल के सदस्य उनकी कार का पीछा करने और करीब जाने का प्रयास कर रहे थे.
इसमें आरोप लगाया गया है कि टीवी चैनल के सदस्य काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे.सीएमओ ने कहा, मीडियाकर्मियों से अपनी और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने का आग्रह किया जाता है… हम आपके लिए चिंतित हैं… हम संवाददाता सम्मेलन बुलाते हैं और प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हैं और आपके सवालों के उत्तर देते हैं… हम आगे भविष्य में भी इसका पालन करेंगे. इसमें कहा गया है, क्या मीडिया की भूमिका सही है? मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है. इस बारे में सम्पर्क करने पर जयपुर पुलिस आयुक्त ने कथित दुर्घटना और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पर कुछ भी कहने से इंकार किया.

Next Article

Exit mobile version