तीस्ता सीतलवाड की संस्था के खिलाफ सीबीआइ जांच, बिना अनुमति लिये थे फोर्ड फाउंडेशन से पैसे

नयी दिल्ली/मुंबई : चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड पर सीबीआइ का शिकंजा कस गया है. उनके एनजीओ के खिलाफ केंद्र सरकार ने सीबीआइ जांच की अनुशंसा कर दी है. तीस्ता सीतलवाड पर आरोप है है कि उन्होंने अपनी संस्था के लिए फोर्ड फाउंडेशन से बिना सरकार की अनुमति के धन लिया. केंद्र सरकार ने तीस्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 3:35 PM
नयी दिल्ली/मुंबई : चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड पर सीबीआइ का शिकंजा कस गया है. उनके एनजीओ के खिलाफ केंद्र सरकार ने सीबीआइ जांच की अनुशंसा कर दी है. तीस्ता सीतलवाड पर आरोप है है कि उन्होंने अपनी संस्था के लिए फोर्ड फाउंडेशन से बिना सरकार की अनुमति के धन लिया.
केंद्र सरकार ने तीस्ता सीतलवाड से जुडे फर्म सबरंग कम्युनिकेशन एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड को अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन से धन मिलने की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है. इस फर्म ने गृह मंत्रालय से अनुमति लिये बगैर कथित रूप से विदेश अंशदान नियमन कानून का उल्लंघन करते हुए दो लाख नब्बे हजार डॉलर का चंदा लिया था. गृह मंत्रालय के आदेश पर मुंबई के जुहू में फर्म के बैंक खातों को सील कर दिया गया है.
यह पहली बार नहीं जब तीस्ता सीतलवाड किसी मामले में उलझी है. पूर्व में भी उन पर व उनके पति पर मामले चल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version