दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश, पारा गिरा
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश और गरज हुई जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.मौसम विभाग के अनुसार शहर में सुबह साढे 8 बजे से लेकर शाम साढे 5 बजे के बीच 28.5 मिलीमीटर बारिश हुई. दक्षिण दिल्ली के सीजीओ परिसर के आसपास जल जमाव की खबर […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश और गरज हुई जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.मौसम विभाग के अनुसार शहर में सुबह साढे 8 बजे से लेकर शाम साढे 5 बजे के बीच 28.5 मिलीमीटर बारिश हुई.
दक्षिण दिल्ली के सीजीओ परिसर के आसपास जल जमाव की खबर आयी है. जहां शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई वहीं कुछ इलाकों विशेषकर पूर्व एवं मध्य दिल्ली में भारी बारिश देखी गयी. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 31.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान करीब 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आद्र्रता का स्तर 87 से 70 प्रतिशत के बीच बना रहा.