नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के एक पखवाड़े बाद रविवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की चुनाव प्रचार समिति की कमान अपने हाथों में ले ली. चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख पद पर राजनाथ ने मोदी की जगह ली है.
बीते 13 सितंबर को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए गए मोदी ने आज पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख पद के लिए राजनाथ के नाम का प्रस्ताव दिया. भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मोदी ने राजनाथ सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया और संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने इसे एकमत से स्वीकार कर लिया.’’पार्टी नेताओं ने कहा कि उनका निर्णय अपेक्षित था क्योंकि मोदी अपना प्रचार खुद को नहीं कर सकते थे.