श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की सहायता करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार देशी बम बरामद किए.
पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि एक विशिष्ट सूचना के आधार पर जिले के कोकरनाग इलाके से पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के संयुक्त दल ने बिलाल अहमद मीर और शबीर अहमद खान को गिरफ्तार किया. बिलाल बुफानदन मोहल्ला चेनी चौक का रहने वाला है जबकि शबीर वातनार्ड का निवासी है.
दोनों से पूछताछ के बाद वातनार्ड से चार देशी बम बरामद किए गए.