गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की बारंबार यात्रा का लक्ष्य विकास के लिए मदद करने के बजाय राज्य सरकार को ‘अस्थिर’ बनाना है. गोगोई ने एक बयान में कहा, ‘ऐसा मालूम होता है कि यहां आने वाले केंद्रीय मंत्री, राज्य की ओर मदद का हाथ बढाने के बजाय लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी प्रदेश सरकार को अस्थिर करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं.’
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों की बारंबार यात्रा नयी परिपाटी है, स्वतंत्रता से अभी तक ऐसा कभी नहीं देखा गया. गोगोई ने कहा, ‘लेकिन राज्य को उनकी यात्राओं से कोई लाभ नहीं है क्योंकि वे सिर्फ बातें करते हैं. वर्तमान केंद्र सरकार ने मौजूदा योजनाओं और कार्यक्रमों की ओर से मुंह फेर लिया है.’