नयी दिल्ली : अपराध शाखा ने सरकारी योजना के तहत नौकरी दिलाने के आश्वासन देकर देश भर में युवाओं को धोखा देने वाले एक कथित जालसाल गिरोह का भंडाफोड किया है और छह लोगों को गिरफ्तार किया है. राजीव आवास योजना के तहत सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पूरे देश में युवाओं को धोखा देने के बारे प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने पर पुलिस ने गिरोह पर नजर रखना शुरू किया.
पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रविन्द्र यादव ने बताया कि गिरोह देश भर के प्रमुख समाचार पत्रों में सरकारी नौकरी को लेकर विज्ञापन प्रकाशित करवाते थे. अभ्यर्थियों से फोन पर फर्जी साक्षात्कार, अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र और उसके बाद अभ्यर्थियों को फर्जी पहचान दस्तावेजों के आधार पर खोले गये बैंक खातों में भारी मात्रा में रुपया जमा करने के लिए प्रेरित करते थे.