22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश के कारण मोदी का वाराणसी दौरा रद्द

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. वाराणसी के मण्डलायुक्त आर. एम. श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में कल रात से हो रही जोरदार बारिश के कारण प्रधानमंत्री का दौरा निरस्त कर दिया गया है. मोदी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय […]

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. वाराणसी के मण्डलायुक्त आर. एम. श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में कल रात से हो रही जोरदार बारिश के कारण प्रधानमंत्री का दौरा निरस्त कर दिया गया है.

मोदी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित ट्रामा सेंटर के उद्घाटन तथा एकीकृत विद्युत विकास योजना, समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन करना था. उन्हें विकास सभा रैली को भी सम्बोधित करना था लेकिन उसके आयोजन स्थल में पूरी तरह पानी भर गया था.मोदी के दौरे को लेकर आशंका के बादल सुबह ही छा गये थे और आखिरकार यह दौरा रद्द करना पडा.

प्रधानमंत्री को अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 165 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के सबसे बड़े अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करना था.

मोदी को आईपीडीपी समेत केंद्र प्रायोजित तीन परियोजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन करना था जिनमें पुराने काशी शहर के लिये 432 करोड़ रुपये की परियोजना तथा वाराणसी शहर के लिये 140 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं भी शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें