चिदंबरम ने ललितगेट, पंकजा मुंडे मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल किया

पुडुकोट्टाई: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ललित मोदी प्रकरण और महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल किया है.चिदंबरम ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पंकजा मुंडे के खिलाफ लगे आरोपों का हवाला देते हुए यहां कहा, ‘‘चुप्पी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:25 PM

पुडुकोट्टाई: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ललित मोदी प्रकरण और महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल किया है.चिदंबरम ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पंकजा मुंडे के खिलाफ लगे आरोपों का हवाला देते हुए यहां कहा, ‘‘चुप्पी को लेकर मनमोहन सिंह की आलोचना करने वाले प्रधानमंत्री अब खामोश हैं.’’

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राज बब्बर ने कल मांग की थी कि अगर प्रधानमंत्री मोदी कथित अनियमितता की आरोपी महिला मंत्रियों का इस्तीफा लेने में खुद को ‘असहाय’ पा रहे हैं तो उनको पद छोड देना चाहिए.कांग्रेस इन दिनों भाजपा की चार महिला नेताओं वसुंधरा राजे, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे पर निशाना साध रही है.

केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार के एक साल पूरा होने के बाद अब जनता की ओर से चुनावी वादों पर अपने नेताओं से सवाल पूछने का समय है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह समय है कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक और केंद्र सरकार के सांसदों को वोट देने वाले लोग एक साल पूरा होने के बाद सवाल करें कि क्या कम से कम 20 फीसदी वादे पूरे हुए.’’ चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को लोगों से स्पष्ट करना चाहिए कि एक साल की अवधि में उन्होंने क्या किया और क्या ‘उनके वादे के मुताबिक अच्छे दिन आए हैं.

Next Article

Exit mobile version