Loading election data...

केरल के मुसलिम महिला कॉलेज की घटना : चुस्त जींस व छोटे टॉप पर रोक, ड्रेस कोड लागू

तिरुवनंतपुरम : केरल के एक मुसलिम महिला कॉलेज ने चुस्त जींस, छोटे टॉप और लेगिंग पहनने पर रोक लगाते हुए छात्राओं के लिए इस शैक्षणिक सत्र से यूनीफॉर्म तय करने का फैसला किया है जिसके तहत मुसलिम छात्राएं ‘नकाब’ पहन सकती हैं. कोझिकोड के नाडाक्कवू स्थित कॉलेज में ड्रेस कोड की शुरुआत आठ जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 2:52 AM

तिरुवनंतपुरम : केरल के एक मुसलिम महिला कॉलेज ने चुस्त जींस, छोटे टॉप और लेगिंग पहनने पर रोक लगाते हुए छात्राओं के लिए इस शैक्षणिक सत्र से यूनीफॉर्म तय करने का फैसला किया है जिसके तहत मुसलिम छात्राएं ‘नकाब’ पहन सकती हैं.

कोझिकोड के नाडाक्कवू स्थित कॉलेज में ड्रेस कोड की शुरुआत आठ जुलाई को होगी जब शैक्षणिक सत्र शुरू होगा और प्रथम वर्ष की छात्रओं का कॉलजों में आगमन होगा. इस कॉलेज का परिचालन मुसलिम एजुकेशन सोसायटी (एमइएस) द्वारा किया जाता है.

नयी योजना के अनुसार छात्राएं सलवार, चूड़ीदार और ओवरकोट पहनेंगी. मुसलिम छात्रओं को ‘माफ्ता’ अथवा हिजाब पहनने की अनुमति दी गयी है. कॉलेज की प्राचार्य बी सीतालक्ष्मी के अनुसार ड्रेस कोड लागू करने का फैसला उस वक्त किया गया जब देखा गया कि कुछ छात्राएं चुस्त जींस, छोटे टॉप और लेगिंग पहनकर आ रही हैं.

सीतालक्ष्मी ने कहा, हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते. बहरहाल, वरिष्ठ छात्रओं पर यूनीफॉर्म थोपा नहीं जायेगा, लेकिन उन्हें ड्रेस कोड में शामिल कपड़ों से मिलते-जुलते पहनावे ही पहनने होंगे. प्राचार्य ने कहा कि 50 फीसदी से अधिक छात्रएं यूनीफॉर्म का समर्थन कर रही हैं. एमइएस के अध्यक्ष फैसल गफूर ने कहा कि यूनीफॉर्म लागू होने के बाद यह सब के लिए अनिवार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version