ललित गेट की आग ”आप” तक पहुंची फिर भी सुषमा और वसुंधरा के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी आज जंतर मंतर पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. आप की मांग है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर कड़ी कार्रवाई करे और ललित प्रकरण की पूरी जांच कराये. ललितगेट मामले में आप इधर प्रदर्शन की तैयारी कर […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी आज जंतर मंतर पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. आप की मांग है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर कड़ी कार्रवाई करे और ललित प्रकरण की पूरी जांच कराये. ललितगेट मामले में आप इधर प्रदर्शन की तैयारी कर रही, तो दूसरी तरफ आप के नेता राहुल मेहरा खुद ललित मोदी के साथ संबंध रखने के मामले में घिरते जा रहे हैं.
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पिछले कुछ दिनों से अपने बचाव में आक्रामक हो गये हैं और अपने ट्विटर एकाउंट से लगातार नेताओं के साथ अपने संबंधों की चर्चा करते रहे हैं. अब उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता राहुल मेहरा पर निशाना साधा है. ललित मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर राहुल मेहरा का नाम लेते हुए खुलासा किया है कि आईपीएल के दूसरे सीजन में सभी आठ स्टेडियम में फूड और बेवरेज सप्लाई करने का अधिकार मांगा था. इस ट्वीट के साथ ही ललित मोदी ने एक चिट्ठी भी अटैच की है जो उन्हें राहुल मेहरा ने उस वक्त लिखी थी.
ललित मोदी से रिश्ते को लेकर सबसे पहला आरोप विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर लगा. इसके बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम सामने आया. इन आरोपों के बाद ललित मोदी ट्विटर पर एक्टिव हो गये और अपने ऊपर लग रहे आरोपों की सफाई देने लगे. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि कैसे लंदन के एक होटल में उनकी मुलाकात रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी से हुई थी. इसके अलावा वे लगातार कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला पर भी गंभीर आरोप लगा रहेहैं.
राहुल मेहरापर लग रहे आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है. इस संबंध में जब पार्टी के प्रवक्ता कुमार विश्वास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, राहुल मेहरा पार्टी के किसी पद पर नहींहैं.
अगर उन पर जैसे आरोप लगे हैं उसमें कानून का उल्लंघन किया गया है तो उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए. इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है यह राहुल का निजी मामला है. आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी की मांग है कि भाजपा भी वैसे फैसले ले जैसा उन्होंने जितेंद्र सिंह तोमर पर लग रहे आरोपों के बाद लिया .राहुल मेहरा ने ललित मोदी को जो चिट्ठी लिखी है वह भी विवादों के घेरे में है. राहुल ने इस चिट्ठी में ललित की जमकर तारीफ की उन्होंने लिखा है कि आप में खेल के प्रति गजब का जुनून है. इसके अलावा उन्होंने माना है कि उन दोनों के बीच गहरे रिश्ते हैं.