विशाखापत्तनम :विशाखापत्तनम के नरसापुरम गांव में कल शाम दो सगे भाइयों सहित चार किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.
जब वे सभी पद्मनाभम मंडल में नहाने के लिए तालाब में गये, तभी वे डूब गए. स्थानीय लोगों ने कल घटनास्थल पर एक क्रिकेट बैट और कपडे देखे थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी थी. बाद में उनके शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए के जी हॉस्पिटल भेजा गया.