कठुआ में गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू:जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में आज एक पुलिस कर्मी जगदीश सिंह घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के शहीदी चौक पर आज सुबह नौ बज कर करीब 20 मिनट पर सिपाही पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की जिससे वे घायल हो गए. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 12:16 PM

जम्मू:जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में आज एक पुलिस कर्मी जगदीश सिंह घायल हो गये.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के शहीदी चौक पर आज सुबह नौ बज कर करीब 20 मिनट पर सिपाही पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की जिससे वे घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कर्मी को पहले कठुआ के जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से उन्हें जम्मू स्थित सरकारी मेडिकल कालेज ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी पंजाब के पंजीकरण नंबर की एक कार में बैठ कर भाग गये. बाद में यह कार कुछ दूरी पर बरामद कर ली गयी है.
उनका कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकडने के लिए अभियान शुरु कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version