चेन्नई : तमिलनाडुकी मुख्यमंत्री जे जयललिता आज चेन्नई में मेट्रो रेल सेवा काआज उदघाटन किया. उनके द्वारा सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 किलोमीटर की पहली मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया गया. प्रारंभ में नौ ट्रेनों चलेंगी, जो दस किमी की दूरी तय करेंगी. 10 किमी की दूरी को शामिल किया गया है, जो कोयमबेडू से अलान्दुर के बीच की दूरी तय करेगी.
यह मेट्रो विकलांग व्यक्तियों के लिएभी अनुकूल होगी. शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति एक लॉन्ग-स्टाप (एक लंबे समय) बटन को दबाकर ट्रेन को ज्यादा देर तक रोकने का अनुरोध कर सकते हैं. ट्रेन के रूकने पर ट्रेन के दोनों दरवाजों पर दो-दो व्हीलचेयर उपलब्ध होंगे.
सभी मेट्रो स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह और स्मार्ट कार्ड प्रणाली का इस्तेमाल होगा. दो सीसीटीवी कैमरे सभी यात्रियों के प्रवेश और निकास की निगरानी करेंगे. प्रत्येक स्टेशन पर गाड़ी 30 सेकेंड के लिएरूकेगी.