आइपीएल फिक्सिंग के सूत्रधार थे दाउद इब्राहिम व शकील : दिल्ली पुलिस

दिल्ली :दिल्ली की पुलिस ने अदालत को बताया था कि मुंबई के डोंगरी में तथा नागपाडा में संपत्तियां रखने वाले दाउद और शकील आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केमुख्य सूत्रधार थे. अदालत ने पहले दाउद, शकील, पाकिस्तान स्थित जावेद चुटानी, सलमान उर्फ मास्टर और एहतेश्याम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये थे. चुटानी, सलमान और एहतेश्याम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 12:49 PM

दिल्ली :दिल्ली की पुलिस ने अदालत को बताया था कि मुंबई के डोंगरी में तथा नागपाडा में संपत्तियां रखने वाले दाउद और शकील आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केमुख्य सूत्रधार थे.

अदालत ने पहले दाउद, शकील, पाकिस्तान स्थित जावेद चुटानी, सलमान उर्फ मास्टर और एहतेश्याम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये थे. चुटानी, सलमान और एहतेश्याम दाउद के करीबी समझे जाते हैं.

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 6000 पृष्ठों का एक आरोपपत्र दायर किया था. उसने बाद में पूरक आरोपपत्र भी दायर किया था. अदालत ने पहले श्रीसंत, चव्हाण और कई अन्य आरोपियों के विरुद्ध मकोका के प्रावधानों के तहत सबूत नहीं होने पर उन्हें जमानत दे दी थी. चंदीला समेत अन्य आरोपियों को भी बाद में अदालत से जमानत मिल गयी थी.
पुलिस ने अपने आरोपपत्र में दावा किया था कि दाउद और शकील भारत में क्रिक्रेट में फिक्सिंग और सट्टेबाजी को नियंत्रित करते रहे और वे ही आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के पीछे थे.

Next Article

Exit mobile version