काले धन पर सरकारी अध्ययन पूरा नहीं हुआ
नयी दिल्ली: देश-विदेश में जमा काले धन का अनुमान लगाने के लिए सरकार का बहुप्रचारित अध्ययन अभी पूरा नहीं हुआ है जबकि सरकार ने 2011 में आश्वासन दिया था कि इसे 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. यह अध्ययन मार्च 2011 में शुरु हुआ था जबकि देश में देश तथा विदेश में जमा काले […]
नयी दिल्ली: देश-विदेश में जमा काले धन का अनुमान लगाने के लिए सरकार का बहुप्रचारित अध्ययन अभी पूरा नहीं हुआ है जबकि सरकार ने 2011 में आश्वासन दिया था कि इसे 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
यह अध्ययन मार्च 2011 में शुरु हुआ था जबकि देश में देश तथा विदेश में जमा काले धन को लेकर खासी बहस चल रही थी. राजनीतिज्ञों तथा नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) ने यह धन लाखों करोड़ में होने का अनुमान लगाया था.
इस साल जुलाई में इस बारे में सूचना के अधिकार के कानून (आरटीआई) के जरिए जानकारी मांगी गइ थी. यह आवेदन वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों में घूमता रहा और अंतत: अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में इसका जवाब आया कि संस्थानों ने अध्ययन अभी पूरा नहीं किया है.