”वन रैंक वन पेंशन” के लिए पूर्व सैनिकों ने की भूख हडताल शुरू
जालंधर : ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने आज जालंधर के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष तीन दिवसीय क्रमिक भूख हडताल शुरू कर दी. दिन भर चलने वाली इस भूख हडताल में बडी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए. समान पेंशन के लिए सैनिकों की यह क्रमिक भूख हडताल आज ‘एक्स […]
जालंधर : ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने आज जालंधर के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष तीन दिवसीय क्रमिक भूख हडताल शुरू कर दी. दिन भर चलने वाली इस भूख हडताल में बडी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए. समान पेंशन के लिए सैनिकों की यह क्रमिक भूख हडताल आज ‘एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिाएशन आफ जालंधर कैंट’ के तत्वावधान में शुरू हुई. तीन दिन तक चलने वाला यह विरोध प्रदर्शन एक जुलाई को समाप्त हो जाएगा.
एसोसिएशन के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) बलबीर सिंह ने बताया, ‘सैनिकों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए आज से इस क्रमिक भूख हडताल की शुरुआत हुई है. तीन दिन तक चलने वाली यह भूख हडताल सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक होगी और एक जुलाई को समाप्त होगी.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार इस मसले पर खेल खेल रही है और चुनाव रैलियों तथा ‘मन की बात’ में वन रैंक वन पेंशन का दावा करने वाले प्रधानमंत्री इसे पूरा न कर पूर्व सैनिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं.’
पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार के इस कदम से पूर्व सैनिकों के घोर निराशा उत्पन्न हो गयी है और वह आंदोलन के मूड में है. सिंह ने दावा किया कि उनके इस आंदोलन में कल कुछ किसान भी जुडेंगे और सैनिकों की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनका संगठन कल राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी देगा जिसमें यह आग्रह किया जाएगा कि ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू करवाने में वह स्वयं हस्तक्षेप करें.