तिहाड जेलब्रेक घटना की जांच के मुद्दे पर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद

नयी दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग ने तिहाड जेल में जेल ब्रेक की दुस्साहसिक घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आज आदेश दिया. वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा कि जांच संभागीय आयुक्त (पश्चिम जिला) को सौंपी जाए क्योंकि कारागार उनके अधिकार क्षेत्र में आता है. जंग ने जिलाधिकारी (दक्षिण पश्चिम) अंकुर गर्ग को मामले की जांच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 12:08 AM

नयी दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग ने तिहाड जेल में जेल ब्रेक की दुस्साहसिक घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आज आदेश दिया. वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा कि जांच संभागीय आयुक्त (पश्चिम जिला) को सौंपी जाए क्योंकि कारागार उनके अधिकार क्षेत्र में आता है.

जंग ने जिलाधिकारी (दक्षिण पश्चिम) अंकुर गर्ग को मामले की जांच का निर्देश दिया है और जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर मांगी है.दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने हालांकि कहा कि जांच संभागीय आयुक्त :पश्चिम जिला: बी एस जगलान को सौंपी जानी चाहिए क्योंकि तिहाड जेल उनके क्षेत्राधिकार में आता है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लिखित जांच आदेश जारी किया जाना बाकी है. गौरतलब है कि दो विचाराधीन कैदी जेल में सुरंग बनाकर भाग गए थे. हालांकि उनमें से एक बाद में पकड लिया गया था लेकिन दूसरा अब भी फरार है. उसे पकडने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है.

उपराज्यपाल कार्यालय के एक वक्तव्य में कहा गया है, जिलाधिकारी (दक्षिण पश्चिम) अंकुर गर्ग जेल ब्रेक और सुरंग खोदने और जेल से कैदियों के भागने की घटना की जांच करेंगे.

उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार गर्ग की जांच उन कारकों और परिस्थितियों पर केंद्रित रहेगी जिससे यह घटना हुई. साथ ही दिल्ली की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version