कुमार विश्वास ने एक न्यूज चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी

नयी दिल्ली: आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने सोमवार को पटेल नगर पुलिस के यहां शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की कि उनकी छवि खराब करने के लिए एक निजी टीवी न्यूज चैनल के खिलाफ कार्रवाई की जाए.विश्वास ने प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी भाजपा के इशारे पर जानबूझकर फर्जी खबर और मानहानिकारक शब्दोंह्णह्ण के प्रसारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 3:50 AM

नयी दिल्ली: आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने सोमवार को पटेल नगर पुलिस के यहां शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की कि उनकी छवि खराब करने के लिए एक निजी टीवी न्यूज चैनल के खिलाफ कार्रवाई की जाए.विश्वास ने प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी भाजपा के इशारे पर जानबूझकर फर्जी खबर और मानहानिकारक शब्दोंह्णह्ण के प्रसारण को लेकर चैनल के मालिक, संपादक और एंकर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की.

विश्वास ने इसी साल अप्रैल में दिल्ली में आप की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की मौत के बाद चैनल द्वारा प्रसारित कार्यक्रम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने मई में चैनल को कानूनी नोटिस भेजा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

विश्वास के वकील संतोष त्रिपाठी ने पुलिस से की गयी शिकायत में कहा कि शिकायतकर्ता के पास इस बात के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है कि वह मामले में न्याय पाने के लिए अदालत और कानून का प्रवर्तन करने वाली एजेंसियों का दरवाजा खटखटाए.

Next Article

Exit mobile version