11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : जयललिता ने अपने प्रतिद्वंद्वी को डेढ़ लाख वोटों से दी पटखनी

नयी दिल्ली : आज पांच राज्यों में छह विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इन छह सीटों में सबसे अहम सीट तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर विधानसभा है जहां से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने करीब डेढ लाख वोटों से जीत दर्ज की है. एआइएडीएमके के कार्यकर्ता सुबह […]

नयी दिल्ली : आज पांच राज्यों में छह विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इन छह सीटों में सबसे अहम सीट तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर विधानसभा है जहां से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने करीब डेढ लाख वोटों से जीत दर्ज की है. एआइएडीएमके के कार्यकर्ता सुबह से ही जयललिता के घर के बाहर जमे हुए थे. जीत की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाना शुरू कर दिया.

समर्थक जयललिता के पायस गार्डन स्थित आवास के समीप मिठाइयां बांटते और नाचते गाते नजर आ रहे हैं. उत्तर चेन्नई की इस सीट पर जया और महेंद्रन के बीच मुकाबला था. हालांकि मैदान में अन्य 26 उम्मीदवार भी थे.अन्नाद्रमुक के पी वेट्रियाल द्वारा मई में यह सीट खाली किए जाने के बाद इस सीट पर उप चुनाव जरुरी हो गया था जिन्होंने जयललिता के उपचुनाव के लिए ही यह सीट खाली की थी

जयललिता को मुख्यमंत्री बनने के बाद छह महीने के भीतर विधायक का चुनाव जीतने की संवैधानिक अनिवार्यता को पूरा करना था. कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें बरी किए जाने के बाद वह 23 मई को सत्ता में लौटी थीं. उन्हें पिछले वर्ष सितंबर में निचली अदालत ने इस मामले में दोषी ठहराया था.

इधर, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर कब्जा कर लिया है. भाजपा के चंदर सिंह सिसौदिया ने यहां से 13,700 वोटों से जीत दर्ज की है. यहां कुल 71.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. गरोठ विधानसभा से कुल आठ उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया और भाजपा के चंदर सिंह सिसौदिया के बीच था.

गरोठ विधानसभा के उपचुनाव के पहले मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वोट के बदले लालच देने का आरोप लगा था. इस संबंध में उसका एक ऑडियो टेप जारी किया गया जिसे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया था.

वहीं, केरल के अरविक्करा विधानसभा पर यूडीएफ के उम्मीदवार के सबरीनाथन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 10 हजार वोटों से हरा दिया है.सुरमा तथा मेघालय की चोकपोट सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआथा जहां गिनती जारी है.

उधर, त्रिपुरा में सत्तारुढ माकपा ने प्रतापगढ (सु) और सुरमा (सु) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. प्रतापगढ विधानसभा सीट पर माकपा के रामू दास ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा की मौसमी दास को 17,326 मतों के अंतर से हराया. सुरमा विधानसभा सीट पर माकपा के अंजन दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के आशीष दास पर 15,309 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. प्रतापगढ सीट माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल सरकार के निधन से और सुरमा सीट वर्तमान विधायक सुधीर दास के निधन से रिक्त हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें