नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित आवास का अप्रैल और मई महीने का बिजली का बिल करीब 91,000 रुपये का था. यह जानकारी एक आरटीआई अर्जी के जवाब में मिली है. इसको लेकर भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के पैसे से बिजली का मजा लिया जा रहा है.
When Kejriwal came back from treatment he said he wont use ACs in his house,but he has 30-32 ACs,its a cruel joke-Vivek Garg,BJP RTI cell
— ANI (@ANI) June 30, 2015
भाजपा नेता विवेक गर्ग ने कहा कि जहां एक ओर जनता को बिजली नहीं मिल रही है वहीं केजरीवाल जनता के पैसे से बिजली का मजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल अपना इलाज करवाकर लौटे थे तो उन्होंने कहा था कि वह आपने घर में एयरकंडिशन का उपयोग नहीं करेंगे लेकिन उनके घर में 30 से 32 एयरकंडिशन लगे हुए हैं. यह एक भद्दा मजाक है.
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित आवास के बिजली बिल की प्रतियां दी हैं. आरटीआइ से खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री के आवास पर बिजली के दो मीटर हैं. दोनों मीटरों के ताजा बिल 55,000 रुपये और 48,000 रुपये के हैं.