व्यापम घोटाले के एक और आरोपी छात्र की मौत पर परिजनों ने खड़े किये सवाल, जांच की मांग
भोपाल :मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटले में आरोपी एक छात्र समीर सागर की मौत पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं. परिवार वालों ने मांग की है कि सागर के मौत की भी जांच होनी चाहिए. छात्र की मौत एमपी के महू में फरवरी महीने में मौत हो गयी थी. छात्र सुबह […]
भोपाल :मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटले में आरोपी एक छात्र समीर सागर की मौत पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं. परिवार वालों ने मांग की है कि सागर के मौत की भी जांच होनी चाहिए. छात्र की मौत एमपी के महू में फरवरी महीने में मौत हो गयी थी. छात्र सुबह सुबह घर से टहलने के लिए बाहर निकला था लेकिन उसकी लाश पास वाले नहर के पास मली थी.
पुलिस और परिवार वालों को लगा की पैर फिसल जाने के बाद वह नहर में गिर गया होगा, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. पुलिस वालों ने भी इसे हादसा करार देकर केस बंद कर दिया था, लेकिन व्यापम घोटाले में हो रहे एक के बाद एक लोगों की संदिग्ध मौत पर परिवार वालों को शक हुआ की संभव है कि उनके बेटे की भी हत्या की गयी हो. अब परिवार वाले पूरे मामले के जांच की मांग कर रहे हैं.
व्यापम घोटाले में अबतक 42 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विपक्ष भी इस पूरे मामले पर सरकार को घेरने में लगा है और मौत पर सवाल खड़े कर रहा है दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री बाबूलाल गौर इसे प्रकृतिक मौत बता रहे हैं. उनका कहना है कि इसे घोटाले से जोड़कर देखना ठीक नहीं है. जिसने जन्म लिया है उसकी मौत भी होगी.