उपचुनाव : मप्र के गरोठ उप चुनाव में भाजपा विजयी, सीट पर कब्जा बरकरार
भोपाल : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंदर सिंह सिसोदिया विजयी रहे. भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा, हालांकि उसकी जीत का अंतर वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम रहा. वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने गरोठ विधानसभा उप चुनाव के […]
भोपाल : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंदर सिंह सिसोदिया विजयी रहे. भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा, हालांकि उसकी जीत का अंतर वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम रहा.
वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने गरोठ विधानसभा उप चुनाव के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के चंदर सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के सुभाष कुमार सोजतिया को 12,945 मतों से पराजित किया। उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 81,449 मत हासिल हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 68,504 मत प्राप्त हुए. भाजपा ने वर्ष 2013 के चुनाव में इस सीट से 25,755 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.
यहां उप चुनाव भाजपा के विधायक राजेश यादव का बीमारी के चलते निधन होने से कराया गया. अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव में कुल.,55,934 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जबकि वर्ष 2013 में कुल.,63,892 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. उप चुनाव में 1924 मतदाताओं ने ‘‘नोटा’’ बटन दबाकर किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं दिया. उप चुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के चंदर सिंह सिसोदिया और कांग्रेस के सुभाष सोजतिया के बीच था.