भगवान गणेश और यमराज समझा रहे हैं लोगों को हेलमेट की महत्ता
मदुरै : तमिलनाडु में दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने के नियम की अनिवार्यता कल से लागू हो जाएगी और ऐसे में सरकार लोगों में हेलमेट पहनने की महत्ता संबंधी जागरुकता पैदा करने के लिए भगवान गणेश और मृत्यु के देवता यम की मदद ले रही है. कांचीपुरम में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने […]
मदुरै : तमिलनाडु में दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने के नियम की अनिवार्यता कल से लागू हो जाएगी और ऐसे में सरकार लोगों में हेलमेट पहनने की महत्ता संबंधी जागरुकता पैदा करने के लिए भगवान गणेश और मृत्यु के देवता यम की मदद ले रही है. कांचीपुरम में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने एक फ्लेक्स बोर्ड लगाया है जिसमें भगवान गणेश यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘आपको मेरी तरह सिर नहीं मिलेगा, हेलमेट पहनिए और अपने सिर की रक्षा कीजिए.’
फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसी सोशल मीडिया साइटों पर फ्लेक्स बोर्ड की यह फोटो वायरल हो गई है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान गणेश ने भगवान शिव को उनकी पत्नी पार्वती से मिलने नहीं दिया था जिसके बाद भगवान शिव ने गुस्से में आकर अपने पुत्र गणेश का सिर काट दिया था लेकिन बाद में उन्होंने एक हाथी का सिर प्रत्यारोपित कर दिया था.
मदुरै में आरटीओ अधिकारियों ने भी हेलमेट की महत्ता दर्शाने के लिए एक दिलचस्प तरीका चुना है. वहां कुछ लोग भगवान यम का वेश बनाकर मुख्य स्थानों पर नुक्कड नाटक कर रहे हैं. मदुरै उच्च न्यायालय ने हेलमेट न पहनने के कारण हुई मौतों पर चिंता जाहिर की थी जिसके बाद सरकार ने घोषणा की थी कि एक जुलाई से दोपहिया वाहन चालकों और वाहन पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.
अदालत ने सरकार को इस संबंध में लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने को कहा था जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने ऐसी मुहिम शुरू की हैं जो सब का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. परिवहन अधिकारियों ने बताया कि बडे स्तर पर मुहिम शुरू की गई है क्योंकि सरकार चाहती है कि लोग इस बात को समझें कि हेलमेट पहनना उनके लिए कितना जरुरी है. अदालत द्वारा हस्तक्षेप करने और आठ जून को कडा आदेश सुनाने से पहले पुलिस हेलमेट पहनने पर अधिक जोर नहीं देती थी.