सीबीआई मुझे नहीं झुका सकती नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली :बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है कि वो इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने में कर रही है. मोदी ने कहा कि इस देश में विश्वास का संकट है और यहां तक कि कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 6:49 AM

नयी दिल्ली :बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है कि वो इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने में कर रही है.

मोदी ने कहा कि इस देश में विश्वास का संकट है और यहां तक कि कांग्रेस के सहयोगियों का भी उससे मोहभंग हो रहा है. वे यूपीए का साथ छोड़ना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘वे लोग जब-तब मझे सीबीआई से डराने की कोशिश कर रहे हैं. मैं आईबी, सीबीआई और रॉ या किसी भी एजेंसी से नहीं डरूंगा. ‘

प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे मोदी का उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया. भव्य स्वागत से गद-गद मोदी ने कहा कि इस भीड़ को देखकर ही कांग्रेस डर गई होगी.

इसके बाद मोदी मुंबई के व्यापारियों को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान भी उन्होंने सीबीआई के दुरुपयोग की बात दोहराई. उन्होंने दावा किया कि अगले 8 महीने में बदलाव की ऐसी लहर चलेगी जो केंद्र की सत्ता बदल डालेगी

Next Article

Exit mobile version