दून एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी

धनबाद/गया: दून एक्सप्रेस से गया से हावड़ा जा रही आ रही युवती के साथ कोच एटेंडेट ने छेड़खानी की. ट्रेन रुकने के बाद युवती ने धनबाद जीआरपी में शिकायत की. धनबाद रेल थाना की पुलिस ने त्वरित करते हुए रविवार की रात ही कोच एटेंडेंट कोशिक मंडल को को गिरफ्तार कर ली. कोलकाता निवासी युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 10:17 AM

धनबाद/गया: दून एक्सप्रेस से गया से हावड़ा जा रही आ रही युवती के साथ कोच एटेंडेट ने छेड़खानी की. ट्रेन रुकने के बाद युवती ने धनबाद जीआरपी में शिकायत की. धनबाद रेल थाना की पुलिस ने त्वरित करते हुए रविवार की रात ही कोच एटेंडेंट कोशिक मंडल को को गिरफ्तार कर ली. कोलकाता निवासी युवती ट्रेन खुल जाने के कारण लिखित शिकायत नहीं दे सकी.

हावड़ा रेल थाना में पीड़ित ने आवेदन दी वहां से आवेदन सोमवार की रात धनबाद रेल थाना को भेजा गया जिसके आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. कोच एटेंडेट निजी कंपनी का है को मुर्शीबाद बहरामपुर का रहने वाला है. कोलकाता नींपा थाना क्षेत्र के जनकल्याण मोड़ निवासी युवती अपनी सहली के साथ दून में गया में बी-टू कोच में सवार हुई. दोनों को हावड़ा उतरनी थी. गाड़ी खुलने के एक घंटे के बाद कोच एटेंडेट कौशिक शराब के नशे में धुत था. वह बार-बार युवती के साफ अपशब्द बोलने लगा.

साथ में शराब पीने का दबाव देते रहे. हाथ पकड़ कर खीचते रहे, साथ में फोटो खींचवाने का दबाव देते रहे. धनबाद स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही युवती रेल थाना जाकर मामले की जानकारी दी. रेल पुलिस ने कोच एटेंडेट कौशिक को धर दबोचा. युवती दो घंटे से ज्यादा समय तक अपने बर्थ पर कोच एटेंडेट कौशिक युवती को परेशान करते रहा. साथ में फोट खींचवाने से इनकार करने व शराब पीने से मनाही करने पर वह हाथ पकड़ अपने साथ ले जाने लगा. अपशब्द कते हुए धमकी दे रहा था.

Next Article

Exit mobile version