नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार रात जेईई (मुख्य) परीक्षा के प्रथम और द्वितीय प्रश्नपत्र के लिए वरीयता सूची जारी कर दी और अब आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
घोषणा में देरी से आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश प्रक्रिया लंबित हो रही थी जिससे छात्रों में बेचैनी थी. सीबीएसई ने मंगलवार रात एक बयान में कहा कि जेईई मुख्य परीक्षा 2015 की अखिल भारतीय वरीयता की घोषणा सीबीएसई ने कर दी है और काउंसलिंग के उद्देश्य से केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड 2015 (एनआईटी पटना) को डाटा सीडी सौंप दी गयी है.
उम्मीदवार अपने परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू जीमेन एनआईसी इन’ पर और ‘सीबीएसईरिजल्ट्स एनआईसी इन’ पर देख सकते हैं.