दिग्विजय सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार में आयी घोटालों की बाढ़

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर कांग्रेस ने प्रहार किया है. पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि भाजपा बोलती है कि पिछले एक साल के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ है लेकिन उन्हें शायद दिख नहीं रहा कि यहां तो घोटालों की बाढ़ आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:01 AM

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर कांग्रेस ने प्रहार किया है. पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि भाजपा बोलती है कि पिछले एक साल के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ है लेकिन उन्हें शायद दिख नहीं रहा कि यहां तो घोटालों की बाढ़ आ रही है.

उन्होंने कहा कि पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फिर राजस्थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे, महाराष्‍ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे , डॉ रमन सिंह सभी घोटालों में लिप्त हैं फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश है.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि फर्जी डिग्री के मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृती इरानी फंसी हुईं हैं. यही नहीं आने वाले दिनों में और कई नामों के उजागर होने की संभावना है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट में दुष्‍कर्म के आरोपी और दंगों के आरोपी भरे पड़े हैं.

उन्होंने कहा कि क्या यही मोदी की अच्छी सरकार है क्या? उन्हें जनता को जवाब नहीं देना चाहिए क्या? वे जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं क्या? उन्हें इन सब विषयों पर अपनी खामोशी नहीं तोड़नी चाहिए?

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि एक और मंत्री सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दोषी पाया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. क्या वे वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज को इस्तीफा देने को कहेंगे? देखें आगे क्या होता है लेकिन मुझे संदेह है.

Next Article

Exit mobile version