दिग्विजय सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार में आयी घोटालों की बाढ़
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर कांग्रेस ने प्रहार किया है. पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि भाजपा बोलती है कि पिछले एक साल के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ है लेकिन उन्हें शायद दिख नहीं रहा कि यहां तो घोटालों की बाढ़ आ […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर कांग्रेस ने प्रहार किया है. पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि भाजपा बोलती है कि पिछले एक साल के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ है लेकिन उन्हें शायद दिख नहीं रहा कि यहां तो घोटालों की बाढ़ आ रही है.
BJP claimed no scam in 1 year. Now BJP Scams raining all over. Sushma Vasundhara Vyapam Pankaja PDS scam of Dr Raman Singh etc.Modi SILENT !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 1, 2015
उन्होंने कहा कि पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फिर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे , डॉ रमन सिंह सभी घोटालों में लिप्त हैं फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश है.
Rape accused Communal Riot accused in Modi's Cabinet. Modi SILENT !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 1, 2015
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि फर्जी डिग्री के मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृती इरानी फंसी हुईं हैं. यही नहीं आने वाले दिनों में और कई नामों के उजागर होने की संभावना है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट में दुष्कर्म के आरोपी और दंगों के आरोपी भरे पड़े हैं.
He retained another Minister found guilty by Supreme Court & directed to file FIR against him. No FIR filed against him.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 1, 2015
उन्होंने कहा कि क्या यही मोदी की अच्छी सरकार है क्या? उन्हें जनता को जवाब नहीं देना चाहिए क्या? वे जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं क्या? उन्हें इन सब विषयों पर अपनी खामोशी नहीं तोड़नी चाहिए?
Would he ask Sushma and Vasundhara to resign ? Seeing his track record he won't. Let's see. I have my doubts.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 1, 2015
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि एक और मंत्री सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दोषी पाया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. क्या वे वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज को इस्तीफा देने को कहेंगे? देखें आगे क्या होता है लेकिन मुझे संदेह है.