वरुण गांधी और ”ताई” सोनिया पर फूटा ”ललित मोदी बम”
नयी दिल्ली: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के ट्वीट की आग में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी नेता व सांसद वरुण गांधी भी जलने वाले हैं. एक के बाद एक देश के राजनेताओं को अपने साथ लपेट रहे ललित मोदी ने इस बार ट्वीट करके सोनिया गांधी और वरुण गांधी का नाम अपने […]
नयी दिल्ली: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के ट्वीट की आग में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी नेता व सांसद वरुण गांधी भी जलने वाले हैं. एक के बाद एक देश के राजनेताओं को अपने साथ लपेट रहे ललित मोदी ने इस बार ट्वीट करके सोनिया गांधी और वरुण गांधी का नाम अपने साथ जोडा है.
1/2 Please clarify @varungandhi80 did u or did u not come to my house in london. Whilst staying at the Ritz hotel in lon a few years ago –
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 30, 2015
ललित मोदी ने मंगलवार देर रात सोनिया गांधी और वरुण गांधी पर एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ साल पहले वरुण गांधी उनके लंदन स्थित घर पर आए थे और सोनिया गांधी के साथ उनके सभी मामलों का निपटारा करने की बात कही.
Please mr @varungandhi80 – let the world know what you told about what auntie wants – witness is our good friend world renowned astrologer.
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 30, 2015
ललित मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि वरुण गांधी चाहते थे कि वो इटली में सोनिया की बहन से मिलें वह इस मामले में उनकी सहायता कर सकतीं हैं. ललित मोदी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष की बहन ने उनका काम कराने के लिए एक मोटी रकम की मांग की थी. ट्वीट में उन्होंने कहा कि सोनिया की बहन ने उनसे 6 करोड़ डॉलर यानी करीब 390 करोड़ रुपये की मांग की.