सीएजी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्ली को पता नहीं कहां खर्च हुए 19,000 करोड़
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के पास लगभग 6000 करोड़ का इस्तेमाल कहां हुआ इसे लेकर कोई आकड़ा नहीं है. यह पैसे लगभग 10 साल या उससे ज्यादा वक्त में दिये गये थे. इसका खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में किया गया है. इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 24634 करोड़ की योजना के […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के पास लगभग 6000 करोड़ का इस्तेमाल कहां हुआ इसे लेकर कोई आकड़ा नहीं है. यह पैसे लगभग 10 साल या उससे ज्यादा वक्त में दिये गये थे. इसका खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में किया गया है. इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 24634 करोड़ की योजना के लिए 5235 करोड़ दिए गये थे जो मार्च 2013 तक जारी किये गये.
इसमें लगभग 4784 रूपये का हिसाब मिला जो 19064 करोड़ रूपये के रिलीज पर दिए गये. इसके अलावा तीन किस्तों में दिए गये पैसों का भी हिसाब नहीं मिल पाया जो मार्च 2014 तक दिए गये थे. कुल जारी राशि के आधे का लगभग 2,267 करोड़ का हिसाब दिया गया है
सरकारी नियमों के अनुसार जब राशि जारी की जाती है तो सरकार को संबंधित विभाग को उस खर्च राशि का पूरा हिसाब देना पड़ाता है. इसके अलावा यह भी जानकारी देनी पड़ती है कि जारी किये गये पैसों में कितना खर्च किया गया. अगर इन पैसों का हिसाब नहीं दिया गया तो सरकार के पास इसका कोई डाटा नहीं होता कि पैसे कहां खर्च किये गये.
सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार इसमें प्रमुख दोषी शहरी विकास विभाग है जिसे 17,415.91 दिये गये जो कुल राशि का लगभग 19.4 प्रतिशत है जिसके इस्तेमाल का उसके पास कोई हिसाब नहीं है. यह पैसे कई योजनाओं के तहत दिए गये थे. इस लिस्ट में विधुत बोर्ड, डीडीए समेत कई अहम विभाग शामिल है.