विकिपीडिया में छेडछाड कर जवाहर लाल नेहरू के दादा को बताया गियासुद्दीन गाजी, कांग्रेस बोली माफी मांगे मोदी सरकार

नयी दिल्ली : देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के विकिपीडिया पर पेज को लेकर देश में एक नया विवाद खडा हो गया है. उनके विकिपीडिया में छेडछाड कर उनके दादा को मुसलिम बता दिया, जिन्होंने अंगरेजों से बचने के लिए अपना धर्मांतरण हिंदू के रूप में कर लिया था. कांग्रेस के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 12:50 PM

नयी दिल्ली : देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के विकिपीडिया पर पेज को लेकर देश में एक नया विवाद खडा हो गया है. उनके विकिपीडिया में छेडछाड कर उनके दादा को मुसलिम बता दिया, जिन्होंने अंगरेजों से बचने के लिए अपना धर्मांतरण हिंदू के रूप में कर लिया था. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने उनके विकिपीडिया पर पेज में संशोधन करवा कर उन्हें एक मुसलिम के रूप में प्रदर्शित किया है.

सुरजेवाला ने कहा कि यह एक घिनौना प्रयास है और वे जो भी थे लेकिन भारतीय थे. बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि वे इस देश व संविधान के निर्माता थे, जिन्होंने इस देश में सभी धर्मों व जातियों के लोगों को संपूर्ण आजादी दिलायी.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के पिता व कांग्रेस के अध्यक्ष रहे पंडित मोतीलाल नेहरू व उनके पिता गंगाधर नेहरू से संबंधित सूचनाओं में भी हेरफेर की गयी है. सुरजेवाला ने कहा कि यह बदलाव भारत सरकार के एक मंत्रालय विशेष ने किया है और भारत सरकार के इंटरनेट प्रोटोकॉल एनआइसी के आइडी प्रोटोकॉल से यह काम किया गया है.
सुरजेवाला ने कहा है कि क्यों भारत सरकार को सॉफ्टवेयर देने वाली कंपनी के आइडी से देश के पहले प्रधानमंत्री धर्म को बदलने की कोशिश की गयी. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एनआइसी संघ परिवार के एजेंडे को लागू करने का काम कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होगी और यह पीएम मोदी पंडित नेहरू का धर्मांतरण करने के लिए माफी मांगेंगे.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा विकिपीडिया पर होने वाले एडिट्स पर नजर रखने वाले एक ट्विटर हैंडल ने किया. गुमनाम यूजर्स और भारत सरकार के आइपी से होने वाले एडिट्स को ट्रैक करने वाले ट्विटर हैंडल ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसाइटी के डायरेक्टर प्रकाश ने पाया कि ऐसे सभी बदलाव एक ही आइपी एड्रेस से किये गये हैं, जो एनआइसी का पाया गया.
इस बदलाव के जरिये बताया गया है कि नेहरू के दादा गंगाधर का जन्म मुसलिम परिवार में हुआ था, जिनका जन्म का नाम गियासुद्दीन गाजी था, जिन्हें अंगरेजों से बचाने के लिए गंगाधर दिया गया. साथ ही इसमें नेहरू के एडविना से प्रेम प्रसंग का भी जिक्र है.

Next Article

Exit mobile version