ललित मोदी ने सुषमा के पति को निदेशक बनाने का प्रस्ताव किया था, बाद में पेशकश वापस ले ली थी : इंडोफिल

नयी दिल्ली : आपीएल क्रिकेट लीग के पूर्व प्रमुख ललित मोदी द्वारा अपने पारिवारिक व्यवसाय में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति को निदेशक बनाने की पेशकश को लेकर उठे विवाद पर कंपनी ने कहा है कि उसका निदेशक मंडल इस प्रस्ताव पर विचार करता, उसके पहले ही प्रस्ताव वापस ले लिया गया था. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:02 PM
नयी दिल्ली : आपीएल क्रिकेट लीग के पूर्व प्रमुख ललित मोदी द्वारा अपने पारिवारिक व्यवसाय में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति को निदेशक बनाने की पेशकश को लेकर उठे विवाद पर कंपनी ने कहा है कि उसका निदेशक मंडल इस प्रस्ताव पर विचार करता, उसके पहले ही प्रस्ताव वापस ले लिया गया था.
इस बात का खुलासा होने पर विवाद खडा हो गया कि ललित मोदी ने सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को अपनी कंपनी इंडोफिल इंडस्टरीज में वैकल्पिक निदेशक के पद की पेशकश की थी. इसे कथित तौर पर कथित तौर पर हितों के टकराव का मामला बताया जा रहा है. मुंबई की कंपनी इंडोफिल एकीकृत रसायन कारोबार में है. यह ललित मोदी के पिता केके मोदी के नेतृत्व वाले समूह का हिस्सा है. इसके निदेशक मंडल में अन्य लोगों के साथ मोदी के परिवार सदस्य शामिल हैं.
विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया में इंडोफिल इंडस्टरीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केके मोदी ने कहा कि स्वराज कौशल को निदेशक बनाने का प्रस्ताव निदेशक मंडल में आने से पहले ही उनके बेटे ने वापस ले लिया था.
उन्होंने कहा, इस लिहाज से कंपनी निदेशक मंडल ने कभी भी इस पेशकश पर विचार नहीं किया, यही मौजूदा स्थिति है. केके मोदी ने कहा, ललित ने उन्हें (कौशल) को कभी भी कोई अधिकार नहीं दिये बल्कि एक प्रस्ताव था कि कौशल को कंपनी का वैकल्पिक निदेशक बनाया जाना चाहिये. स्वराज जब बोर्ड में नहीं थे तो फिर हितों के टकराव की बात कहां आती है?

Next Article

Exit mobile version