लोकायुक्त बिल को गुजरात विस ने दुबारा पास किया
अहमदाबाद:लोकायुक्त बिल को गुजरात विधानसभा से एक बार फिर बिना संसोधन के पास कर दिया गया है. पहली बार इस बिल को पारित किये जाने के बाद राज्यपाल ने बिना मंजूरी के वापस भेज दिया था. दरअसल इससे पहले राज्यपाल ने सरकार के इस लोकायुक्त बिल में 8 मुद्दों पर सुधार करने की बात करते […]
अहमदाबाद:लोकायुक्त बिल को गुजरात विधानसभा से एक बार फिर बिना संसोधन के पास कर दिया गया है. पहली बार इस बिल को पारित किये जाने के बाद राज्यपाल ने बिना मंजूरी के वापस भेज दिया था.
दरअसल इससे पहले राज्यपाल ने सरकार के इस लोकायुक्त बिल में 8 मुद्दों पर सुधार करने की बात करते हुए बिल को वापस लौटा दिया था. लेकिन आज गुजरात सरकार ने आठ में से दो मुद्दों पर सुधार करते हुए बिल को विधानसभा में पेश किया और विपक्ष की गैर-मौजूदगी में बिल को बहुमत से पारित कर दिया.