मध्य प्रदेश के खंडवा में बस-ट्रक की भिड़ंत, 19 की मौत, 15 घायल
खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के छोटी छैगांव माखन गांव के पास आज एक बस और ट्रक की भिडंत होने से चार महिलाओं सहित 19 बस यात्रियों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये. नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि खंडवा-इन्दौर मार्ग पर एक निजी यात्री बस और ट्रक […]
खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के छोटी छैगांव माखन गांव के पास आज एक बस और ट्रक की भिडंत होने से चार महिलाओं सहित 19 बस यात्रियों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये.
नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि खंडवा-इन्दौर मार्ग पर एक निजी यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने से 19 यात्रियों की मौत हो गयी और 15 बस सवार घायल हो गये. दुर्घटनाग्रस्त बस इन्दौर से खंडवा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक इन्दौर की तरफ जा रहा था.
हादसे के समय दोनों वाहनों की गति तेज बतायी जाती है. उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भेजा गया है. हादसे में मृतकों और घायलों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को प्रत्येक को डेढ लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.