किरण रिजिजू ने कहा- आरोप गलत, मेरे कारण नहीं हुआ विमान लेट
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू एक विवाद में फंस गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार लेह से दिल्ली आ रही एक विमान को रूकवाने का आरोप उनपर लगा है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर उनके कारण लेह से दिल्ली आने वाली एक उडान में करीब एक घंटे की देरी हुई […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू एक विवाद में फंस गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार लेह से दिल्ली आ रही एक विमान को रूकवाने का आरोप उनपर लगा है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर उनके कारण लेह से दिल्ली आने वाली एक उडान में करीब एक घंटे की देरी हुई और उनके तथा उनके सहयोगी की खातिर विमान से कथित तौर पर तीन यात्रियों को उतार दिया गया जिनमें एक बच्चा भी था हालांकि किरण रिजिजू ने अपने उपर लगे इस आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि विमान तकनीकी कारणों से पहले उड़ान भर रहा था.
उन्होंने कहा कि विमान का समय 11: 40 मिनट था लेकिन जब मैं 10: 30 बजे एयरपोर्ट पहुंचा तो विमान उड़ान भरने वाला था. रिजिजू ने कहा कि पहले मुझे सेना के हेलिकॉप्टर से श्रीनगर जाना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण मुझे एयर इंडिया के विमान से जाना पड़ा. विमान से तीन यात्रियों को उतारे जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं हैं लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो यह अच्छी बात नहीं है.
क्या है मामला
सूत्रों के अनुसार यह घटना 24 जून की है. उडान भरने के लिए विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे लेकिन इसने तय समय पर उडान नहीं भरी क्योंकि रिजिजू और उनके पीए को सवार होना था. बताया जा रहा है कि जब वह पहुंचे तो तीन यात्रियों को कथित तौर पर विमान से नीचे उतार दिया गया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि वह सिंधु दर्शन महोत्सव में भाग लेकर दिल्ली लौट रहे थे और उसी समय एयर इंडिया की उडान के समय में अचानक से बदलाव हुआ था. मंत्री ने कहा, मैं लेह से हेलीकॉप्टर के जरिए लौटने वाला था. परंतु मौसम खराब था और हेलीकॉप्टर श्रीनगर तक नहीं जा सकता था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने मुझसे कहा कि मैं एयर इंडिया की उड़ान पकड लूं.यह पूछे जाने पर कि तीन यात्रियों को उतारा गया था तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है.