भाजपा नेता सुधांशु मित्तल पर फूटा ”ललित मोदी बम”, अब किसकी बारी…
नयी दिल्ली : पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी पर जब से यह आरोप लगा है कि वे भारत की विदेशमंत्री के सहयोग से विदेश गये हैं, वे खुद को निर्दोष साबित करने के लिए आक्रामक हो गये हैं और प्रतिदिन किसी न किसी राजनीतिक पार्टी और बीसीसीआई के अधिकारी को निशाने पर ले रहे हैं. […]
नयी दिल्ली : पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी पर जब से यह आरोप लगा है कि वे भारत की विदेशमंत्री के सहयोग से विदेश गये हैं, वे खुद को निर्दोष साबित करने के लिए आक्रामक हो गये हैं और प्रतिदिन किसी न किसी राजनीतिक पार्टी और बीसीसीआई के अधिकारी को निशाने पर ले रहे हैं. आज भाजपा के नेता सुधांशु मित्तल की बारी है. ललित मोदी ने ट्वीट किया है कि वे कुछ घंटों में यह बताने वाले हैं कि किस तरह यह टेंटवाला अमीर बना और आज इस मुकाम पर है. उन्होंने लोगों से कुछ घंटे इंतजार करने की अपील की है. उन्होंने सुधांशु मित्तल से यह सवाल किया है कि आखिर उनके कारोबारी विवेक नागपाल से कैसे संबंध हैं?
BREAKING NEWS : WORLD EXCLUSIVE Bought to u by #LALITGATE 🇮🇳 wants to know @SudhanshuBJP what is your relationship pic.twitter.com/ZoB2OsZME9
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 1, 2015
2/2 with master hawala racketeer and bagman #viveknagpal #Lalitgate #🇮🇳wantstoknowtruth from @SudhanshuBJP pic.twitter.com/oM5ckB1ibX
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 1, 2015
गौरतलब है कि कल ललित मोदी ने भाजपा के युवा नेता और सोनिया गांधी के भतीजे वरुण गांधी पर आरोप लगाया था कि वे लंदन में उनसे मिले थे और उनसे यह कहा था कि वे उनके सारे मामले सोनिया आंटी से कहकर निपटा देंगेऔर इसके एवज में उन्होंने पैसे मांगे थे. वहीं उन्होंने यह ट्वीट भी किया था कि वे लंदन में प्रियंका गांधी और रॉबर्टवाड्रा से भी मिले थे.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज का नाम ललित मोदी की मदद करने को लेकर पहले ही सामने आ चुका है. वहीं ललित मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और कांग्रेस नेता और बीसीसीआई के सदस्य राजीव शुक्ला पर भी जमकर आरोप लगाये हैं.