Loading election data...

5 August History: बीजेपी का 5 अगस्त से है खास रिश्ता, जानिए इस दिन कौन से ऐतिहासिक फैसले लिए गए, आज क्या होगा?

5 अगस्त (5 August) का दिन बीजेपी सरकार (BJP Government) के लिए बेहद खास है. इस दिन कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 8:36 AM

आज 5 अगस्त (5 August) है. यह दिन केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) के लिए बेहद खास है. इसी दिन 2019 में जम्मू-क्श्मीर से अनुच्छेद 370 Article 370) ) को खत्म किया गया गया. इसके अलावा 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) का शिलान्यास किया गया. ऐसे में इस साल 5 अगस्त को क्या होगा, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.

पीएम मोदी ने की थी बड़ी घोषणा

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 5 अगस्त 2019 को देश को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा था कि अटल जी और करोड़ो देशभक्तों का आज वो सपना पूरा होने जा रहा है, जो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए देखा था. वहीं, बीते साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी.

योगी का वीडियो हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे 5 अगस्त के दिन लिए गए ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र कर रहे हैं. वे कहते हैं, 5 अगस्त का दिन सर्जिकल स्ट्राइक, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने और राम मंदिर निर्माण कार्य की शुरूआत के लिए जाना जाता है.

Also Read: 2023 से भक्त अयोध्या में राम लला की कर सकेंगे पूजा, जानें मंदिर निर्माण का कितना काम हुआ है पूरा
आज अयोध्या आएंगे सीएम योगी

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir construction) के लिए पीएम मोदी(PM Modi) द्वारा भूमि पूजन किए जाने के 1 वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में राम जन्मभूमि परिसर में भव्य धार्मिक अनुष्ठान होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यजमान के रूप में शामिल होंगे. इस अनुष्ठान में अयोध्या के गणमान्य संतों को भी आमंत्रित किया गया है. सीएम योगी (CM Yogi) आज 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और लाभार्थियों को राशन वितरित करेंगे.

घर-घर जलाए जाएंगे दीप

इसके साथ ही, पिछली बार की परंपरा को निभाते हुए अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जाएगा, जिसमें लोग अपने घरों के सामने दीपक जलाकर अपनी खुशी जाहिर करेंगे. इससे पूर्व सीएम योगी रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे. साथ ही मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने इस दौरे के दौरान वे अयोध्या के विकास से जुड़ी कुछ सौगातें लोगों को दे सकते हैं

भाजपा का मुख्य एजेंडा था राम मंदिर और अनुच्छेद 370

बता दें, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर का मुद्दा भाजपा के मुख्य एजेंडे में शामिल रहा है. जब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा हुई तो पार्टी ने जमकर जश्न मनाया. राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाना, ये ऐसे फैसले थे, जिस पर विपक्ष भी कुछ नहीं बोल सका.

Also Read: यूपी चुनाव 2021 : योगी आदित्यनाथ इस बार अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव !
आज भी हो सकता है बड़ा ऐलान?

जिस तरह से मोदी सरकार 5 अगस्त को बड़े फैसले की है, ऐसे में लोगों में उत्सुकता है कि मोदी सरकार इस साल आज के दिन क्या करने वाली है. बता दें, आज रामनगरी अयोध्या में मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम होंगे. इस दौरान पीएम मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. माना जा रहा है कि कुछ बड़ा ऐलान पीएम मोदी कर सकते हैं.

Posted by: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version