Karnataka: फ्री बिजली-अनाज, बेरोजगारों को 3 हजार महीना देगी कांग्रेस सरकार, चुनाव में किया था वादा

Karnataka: सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हमने तय किया है कि सभी पांचों गारंटी को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा. वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि आज हमने कर्नाटक के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. हम 5 गारंटियों को लागू करने जा रहे हैं

By Pritish Sahay | June 2, 2023 5:15 PM

Karnataka: कर्नाटक में सरकार गठन के बाद अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने पांच गारंटी योजना को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार के सभी 5 चुनावी गारंटियां इस वित्तीय वर्ष में पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने जाति या धर्म के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना पांच गारंटी को लागू करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि वह सत्ता में आते ही पांच गारंटी लागू करेगी.

कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमने आज कैबिनेट की बैठक की. जिसमें पार्टी ने सभी पांच वादों पर गहन चर्चा की. सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा. वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि आज हमने कर्नाटक के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. हम 5 गारंटियों को लागू करने जा रहे हैं और हमने समय सीमा दी है.हमने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने हस्ताक्षर किए हैं, और इसे जल्द ही लागू करने जा रहे हैं.

क्या है कांग्रेस की पांच गारंटी योजनाः बता दें, चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में जीत के बाद पांच गारंटी लागू करने की बात कही थी. उन पांच गारंटियों में

 गृह लक्ष्मी योजनाः इस योजना के तहत या के लिए 2000 रुपये मासिक सहायता प्रदान की जाएगा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि योजना 15 अगस्त से शुरू की जाएगी.

अन्न भाग्य योजनाः प्रदेश सरकार अन्न भाग्य योजना के तहत एक जुलाई से बीपीएल परिवारों, अंत्योदय कार्ड धारकों को 10 किलो अनाज मुफ्त देगी.

शक्ति योजनाः शक्ति योजना के तहत कर्नाटक में एक जून से महिलाएं एसी, लग्जरी बसों को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन की बाकी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.

युवा निधि योजनाः युवा निधि योजना के तहत 2022-23 में उत्तीर्ण हुए बेरोजगार स्नातकों को 3 हजार रुपये, बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये 24 माह तक मिलेंगे.

गृह ज्योति योजनाः गृह ज्योति योजना के तहत एक जुलाई से सभी घरों को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. लेकिन, ग्राहकों को बकाया भुगतान करना होगा.

Also Read: कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी राजस्थान विधानसभा का चुनाव, क्या वाकई हो गई गहलोत और पायलट में सुलझ?

हर हाल में जारी करेंगे योजना
गौरतलब है कि कैबिनेट बैठक से पहले राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा था कि हमने पांच गारंटी की घोषणा की है. हमने इस पर विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने कहा कि हमने जिन गारंटी का वादा किया है उन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे. वहीं, कर्नाटक से सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि हमने सैद्धांतिक रूप से गारंटी को लागू करने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने यह भी कहा था कि हम विस्तृत चर्चा करने और वित्तीय प्रभाव को देखने के बाद निश्चित तौर पर इसे करेंगे. भले कितना भी वित्तीय बोझ पड़े हम इन पांच गारंटी को लागू करेंगे. 

Next Article

Exit mobile version