हादसों का रविवार: राजस्थान में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, उत्तराखंड में खाई में गिरी बस

राजस्थान: राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ है. प्रदेश के चूरू में आज यानी रविवार को करीब डेढ़ से 2 बजे के करीब पिकअप ट्रक की टक्कर ट्रक से हो गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं, उत्तराखंड से भी बड़े हादसे की खबर आ रही है.

By Pritish Sahay | April 2, 2023 3:22 PM

राजस्थान: राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ है. प्रदेश के चूरू में आज यानी रविवार को करीब डेढ़ से 2 बजे के करीब पिकअप ट्रक की टक्कर ट्रक से हो गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित हरियाणा के थे.

उत्तराखंड खाई में गिरी बस: उत्तराखंड से भी बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां, मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक बस खाई में गिर गई. हादसे के समय बस में चालक समेत 22 लोग सवार थे. हालांकि राहत की बात रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. लेकिन बस में सवार सभी यात्रियों को चोट आई है. सभी घायल हुए हैं. वहीं, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version