पाकिस्तानी एजेंटों को कथित तौर पर सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में असम के मोरीगांव और नागांव जिलों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास कई सामान बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और हैंडसेट समेत कई दूसरी सामाग्रियां जब्त की गई हैं जिनका इस्तेमाल एक विदेशी दूतावास के साथ रक्षा संबंधी सूचनाएं साझा करने के लिए किया जाता था. असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत भुइंयां ने कहा कि खुफिया ब्यूरो और दूसरे सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार रात चलाए गए अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं.
गिरफ्तार किये गये पांच लोगों की हुई पहचान
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आशिकुल इस्लाम, बदरुद्दीन, मिजानुर रहमान, बहारुल इस्लाम और वहीदुज्जमां के रूप में हुई है. इनमें बहारुल इस्लाम मोरीगांव जिले का निवासी है और शेष सभी नगांव के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों और पांच फरार लोगों के मकानों से 18 मोबाइल फोन, 136 सिम कार्ड, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक हाईटेक सीपीयू और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
Also Read: पाकिस्तान के लाहौर में धारा 144 लागू, रैली कर रहे इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता गिरफ्तार
Assam | Large numbers of SIM cards, laptops, phones, and high-end CPUs were seized. We suspect that foreign elements are involved but that will be much clear after a complete investigation & interrogation are done: Leena Doley, Nagaon, SP
— ANI (@ANI) March 8, 2023
विदेशी दूतावास के साथ रक्षा संबधी सूचना साझा किये जाने की आशंका
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि आशिकुल इस्लाम दो ‘आईएमईआई’ नंबर वाले मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहा था. इससे व्हाट्सअप कॉल की गई और एक विदेशी दूतावास के साथ रक्षा संबधी सूचना साझा की गई. प्रवक्ता ने कहा, उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन बरामद हो गया है. पकड़े गए अन्य लोग भी इसमें तकनीकी रूप से शामिल पाए गए. विस्तृत पूछताछ की जा रही है.