J&K में हिजबुल के टॉप कमांडर सहित 5 आतंकवादी ढेर, इस साल 97 का हो चुका है सफाया
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर सहित हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके को घेरकर तलाश अभियान शुरू किया.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर सहित हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके को घेरकर तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि बल के तलाश दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे और माना जा रहा है कि उनमें से एक शीर्ष कमांडर है.
प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई परिवार यह दावा करता है कि मारे गए आतंकवादी उनके परिजन हैं तो वे पहचान के लिए सामने आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोलाबारूद बरामद हुआ है. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से प्राप्त सामग्री को आगे की जांच के लिए रख लिया गया है और इनके अन्य अपराधों में शामिल होने के पहलू से भी जांच की जा रही है.
सेना ने उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर से लगती नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि तीन जून को भारतीय सेना के गश्ती दल ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह को देखा जो भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने बताया कि गश्ती दल ने घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके बाद वे अंधेरे और खराब मौसम का फायदा उठा कर लौट गए. प्रवक्ता ने बताया, जल्दबाजी में घुसपैठिये अपना थैला यहीं छोड़कर भाग गए जिसमें गर्म कपड़े, बैटरी और सीमा पर लगी बाड़ को पार करने के लिए जरूरी उपकरण थे.
उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है जिन्हें वहां तैनात सेना की सतर्क इकाइयां खुफिया सूचना के आधार पर नाकाम कर रही हैं. इस प्रकार सेना घाटी में समस्या खड़ी करने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है.
Posted By : arbind kumar mishra